हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़
औरंगाबाद, बिहार।
बिहार सरकार की पंचायत सरकार भवन की योजना पंचायतों में मूर्त रूप लेने लगा है। जिले के बारुण प्रखंड के बर्डी खुर्द पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास पंचायत के मुखिया नीलम देवी के प्रतिनिधि के रूप में मंजीत कुमार ने किया। इस दौरान भूमि पूजन भी किया गया।
देखें वीडियो –
मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। अब ग्रामीण जनता को अपने काम के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बिहार सरकार के लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत सभी कार्य उनके पंचायत स्तर पर ही निपटारा किया जाएगा।


जिसके लिए उक्त भवन के निर्माण के बाद यहां आरटीपीएस काउंटर के साथ-साथ मुखिया, पंचायत सचिव ,विकास मित्र ,किसान सलाहकार सहित अन्य विभाग के कर्मी बैठकर आम लोगों के काम का निपटारा करेंगे।
वहीं मंजीत कुमार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश सम्बन्धित संवेदक को दिया गया।
शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मौके पर पंचायत के उपमुखिया मणिकांत कुमार, पूर्व उप मुखिया रशीद अख्तर,वार्ड सदस्य तस्लीम राजा, संजय मेहता, मनोज कुमार, सुनील कुमार सागर,रवि कुमार, राजेंद्र यादव, रामजीत मेहता,बलराम मेहता, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, दिनेश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, महिपत राम, फारुख अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।