ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से बुधवार की दोपहर डेढ़ लाख रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना दोपहर की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचे और बैंक एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरी की इस घटना को 10 से 12 वर्ष के एक बच्चे द्वारा अंजाम दिया गया है। फुटेज में एक युवक 10 से 12 वर्ष के बच्चे को लेकर बैंक में प्रवेश करता है और बच्चा काउंटर संख्या 5 में प्रवेश कर ड्रावल से रुपए निकालता है। इसके बाद बड़े आराम से युवक और बच्चा बाहर निकल कर निकल जाते हैं। सीसीटीवी में सारी घटनाक्रम कैद है।
चोरी की इस घटना को अंजाम देने और बैंक परिसर से बाहर निकलने में महज चार मिनट का समय लगा। काउंटर संख्या 5 की महिला क्लर्क किसी काम से काउंटर से बाहर निकली थी। उसी दौरान चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज में दोपहर करीब 1:34 बजे चोरी करने वाला बच्चा और उसके साथ का युवक बैंक परिसर से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। एसबीआई के शाखा प्रबंधक विनय शील गौतम ने कहा कि महिला कर्मी ज्योत्स्ना प्रिया द्वारा लिखित तौर पर दिया गया है कि ड्रावल से कुछ कागजात गायब हुये हैं। इसकी छानबीन की जा रही है।
घटना के बारे में दाउदनगर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी पहुंच कर बैंक एवं वीडियो फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन अभी तक बैंक के शाखा प्रबंधक एवं अन्य कर्मी के द्वारा कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गई है।