Friday, October 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महिला दरोगा से शुरू हुआ विवाद फायरिंग तक पहुंचा, मामले में चार लोग गिरफ्तार, ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने निर्दोषों पर की कार्रवाई

औरंगाबाद, बिहार।


जिले के सदर प्रखंड के ग्राम्य निकाय चुनाव के पहले चरण में हिंसक झड़प हुई है।
नौगढ़ पंचायत के बिसेनी ग्राम में बूथ क्रमांक 144, 145 पर पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत होने बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बूथ पर हुए बवाल के मामले में एक महिला दरोगा का नाम आ रहा है जिनकी वहां पर ड्यूटी लगी हुई थी। ग्रामीणों ने उनकी भूमिका की जांच की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार वह महिला दरोगा वोटिंग रूम के अंदर थी। जहां वोट डालने जा रहे लोगों से उनके चुनाव चिन्ह के बारे में पूछ रही थी।

नौगढ़ पंचायत का बिसेनी गांव, जहां प्रशासन पर फर्जी मुकदमे लगाने का लगा आरोप – देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि महिला दरोगा ना सिर्फ वोटरों से उनके चुनाव चिन्ह के बारे में पूछ रही थी बल्कि किसी अन्य प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को भी कह रही थी।
इसके अलावा ग्रामीणों के मनोबल को तोड़ने के लिए प्रत्याशी के पति पंकज यादव को बुलवाकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

सदर प्रखंड के नौगढ़ पंचायत के बिसेनी गांव के बूथ क्रमांक 144, 145 पर हंगामा और फायरिंग के बाद पहुंचे औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)
सदर प्रखंड के नौगढ़ पंचायत के बिसेनी गांव के बूथ क्रमांक 144, 145 पर हंगामा के बाद पहुंचे सीआरपीएफ के जवान ( फ़ोटो – हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)
सदर प्रखंड के नौगढ़ पंचायत के बिसेनी गांव के बूथ क्रमांक 144, 145 पर मतदान के लिए लाइन में खड़े वोटर (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

पिटाई के बाद भड़के ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और पंकज को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। अचानक से ग्रामीणों के उग्र होने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाकर ग्रामीणों पर कार्रवाई की गई।

सदर प्रखंड के नौगढ़ पंचायत के बिसेनी गांव में पुलिसिया कार्रवाई की दास्तान बताती लड़की (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

इस मामले में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया है कि उपद्रवियों द्वारा बूथ घेरे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुखिया प्रत्याशी पति पंकज यादव का नाम आया है। लोगो ने बूथ का घेराव करके कर लिया था जिसके कारण पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की थी।

हालांकि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि महिला दरोगा की भूमिका की जांच की जाए,उसे सस्पेंड किया जाए और ग्रामीणों पर एकतरफा कार्रवाई नहीं की जाए।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!