Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 128 वां दिन धरना प्रदर्शन रहा जारी,  गौपालकों ने लस्सी पिलाकर किया सम्मानित

औरंगाबाद, बिहार।

रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में किसान मजदूर मोर्चा के वैनर तले 128 वा दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरनार्थियों के सम्मान में गौ पालक भोला यादव ने दही एवं लस्सी पिलाकर सम्मानित और समर्थन किया।धरना का संचालन डॉ शिवनंदन यादव एवं डॉ तुलसी यादव और अध्यक्षता लड्डू खां एवं भोला प्रसाद वर्मा ने किया। लड्डू खां ने शुक्रवार को कहा कि आज कल कुछ जनप्रतिनिधि श्रेय लेने की लाईन में लगे हुए हैं किसान मोर्चा का उन नेताओं से अनुरोध करता है पहले काम धरातल पर सभी लोग मील जुलकर उतारें और कुटकूट डैम में फाटक लगावें।अभी तक कोटवारा ,चेई नवादा ब्रांच का D.P.R. बनकर बक्सा में रखा हुआ है। धरातल पर एक ईंच भी काम नहीं हुआ है लाईनिंग काम भी अभी दस परसेन्ट भी नहीं हुआ है। इन सब कामों के लिए वैल्कोस कंपनी एवं पदधिकारियो पर दबाओ बनाएं और काम में तेजी लाने के लिए वर्तमान सांसद और पूर्व सांसद जिनकी सरकार है दोनों की बराबरी जिम्मेवारी है। आम जनता सब देख रही है किसान मोर्चा सरकार से जुड़े सभी सांसदों से विनती करती है की राजनीति से उपर उठकर जनकल्याणकारी योजना की अतिशीघ्र पूरा करवाने में जुट जाएं। जनता तो आसमान या चांद सुरज को श्रेय देगी नहीं जब देगी वो सरकार को या सांसद ‌को ही देगी या जो लोग इस जनकल्याणकारी योजना को चालू कराने में लगे हुए हैं उनको मिलेगी। इस मौके पर लड्डू खान, डॉ तुलसी यादव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष सतेंद्र यादव, सिद्धि यादव,डॉ शिवनंदन यादव, भोला प्रसाद वर्मा, जय प्रकाश प्रजापति, विशुदेव उर्फ सेक्रेट्री साहब, भोला यादव, रामपुकर यादव, मुद्रिका यादव बीरेंद्र यादव, रमेश पासवान करंट आनंद कुमार, महेंद्र यादव के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!