Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

19 नक्सली कांडो का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, कई वर्षों बाद पहुंचा था अपने गांव

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र से 19 कांडो में वांछित नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा हैं। इस नक्सली के विरुद्ध गया और औरंगाबाद जिले में 19 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सली का नाम नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ अंसारी जी है।

इस सम्बंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी छानबीन को लेकर पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी जिसमें यह धर दबोचा गया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान मदनपुर थाना अंतर्गत दर्जी बिगहा टोले मोमिनपुर निवासी नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ अंसारी जी के रूप में की गई हैं।एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा व एस.टी.एफ. की टीम के संयुक्त रूप से कार्रवाई की, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसकी गिरफ्तारी कई मायने में महत्वपूर्ण बताई जा रही है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 19 कांडो में नामजद अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध मदनपुर, देव एवं गया ज़िले के आमस, डुमरिया समेत रौशनगंज (बांके बाजार) थाने में नक्सल गतिविधियों से जुड़े, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ समेत कई अन्य कांड दर्ज़ हैं। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी जबकि यह उस वक्त किसी ना किसी रूप में भाग निकल जा रहा था।

इस कड़ी में मिली जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तार किया गया है जिसने पूछ-ताछ में नक्सल गतिविधियों से जुड़ें कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं तथा महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दिए है। इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के पश्चात जेल भेज दिया गया।

वहीं इसके गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल काफ़ी गिरा हैं। नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। 

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!