Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अपहर्ताओं के चंगुल से बचकर भागा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के दाउदनगर- गया रोड से गायब किशोर वापस लौट गया है। गायब 15 वर्षीय किशोर सत्यम कुमार ने बताया कि वह कोचिंग जाने के लिए खड़ा था तभी अपहर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया था।

ये भी पढ़ें- दहेज में नहीं मिली कार तो कर दी नवविवाहिता की हत्या, लाश छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले

दाउदनगर बाजार समिति के पास के शिवपुरी कॉलोनी निवासी अमरेंद्र शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार अपहर्ताओं के चंगुल से किसी तरह बचकर वापस लौट गया है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से वह बचकर किसी तरह पैदल देर रात घर अपने घर पहुंचा। फिलहाल वह पूरी तरह बदहवास हालत में है। अमरेंद्र शर्मा खुदवां थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। परिजनों एवं किशोर का कहना है कि शनिवार को कोचिंग जाने के लिए वह गया रोड में खड़ा था, उसी दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार तीन- चार लोग पहुंचे और कोचिंग तक पहुंचाने का झांसा देते हुए उसे वाहन में बैठा लिया। सत्यम का कहना है कि गया रोड में लाला अमौना के पास पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसे कोई होश नहीं है। रात्रि करीब नौ बजे के बाद उसे होश आया तो वह दाउदनगर- औरंगाबाद रोड में अरंडा के पास गाड़ी में था। अपहरणकर्ताओं को किसी तरह से चकमा देकर वह गाड़ी से निकल गया और वहां से भागकर एक स्थान पर छिप गया।
करीब एक घंटे बाद वहां से पैदल भागते हुए अपने घर पहुंचा।
हांलाकि, पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने कहा कि किशोर के वापस लौटने की जानकारी परिजनों द्वारा दी गई हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि परिजनों द्वारा रात्रि में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। अब किशोर और परिजनों का बयान लिया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!