Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अतरौली के सुधांशु रंजन ने लहराया एनडीए में परचम, बनेगा सेना में अधिकारी


औरंगाबाद, बिहार।

बिहार का औरंगाबाद जिले के छात्र इन दिनों हर क्षेत्र में बाज़ी मार रहे हैं। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर तो जिले ने दिया ही, आईआईटी, नीट, यूपीएससी और बीपीएससी में भी छात्रों ने परचम लहराया।
देश मे कठिन माने जाने वाली परीक्षा एनडीए (National Defence academy) में ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली ग्राम के छात्र सुधांशु रंजन ने सफलता पाई है। सुधांशु सेवानिवृत्त शिक्षक अवध बिहारी सिंह यादव के पोता और विद्या मंदिर इंटर क्लासेस एवं CTET क्लास के निदेशक आनन्द कुमार यादव के पुत्र है। सुधांशु रंजन के भारतीय रक्षा अकादमी में चयन होने पर परिजन समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

अतरौली के छात्र सुधांशु रंजन ने एनडीए की परीक्षा में पाई सफलता, रिजल्ट के बाद माता पिता ने खिलाई मिठाई (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

इस सम्बंध में सुधांशु से बात करने पर उसने बताया कि बचपन से ही उसके अंदर देश सेवा का जज्बा रहा है और शुरू से ही सेना में ही जाना चाहता था। इसी लिए उसने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल से किया। वह केरल में स्थित काजाकोट्म सैनिक स्कूल से पढ़ाई किया है। जहां से उसने 96 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास किया। यह उसका दूसरा प्रयास था। सुधांशु अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा के साथ साथ पूरे परिवार को दिया है।

इस मौके पर रतनपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा, सुजीत कुमार यादव, सुशील कुमार यादव एवं विद्या मंदिर इंटर क्लासेस के समस्त शिक्षकों ने सुधांशु रंजन को बधाई दी। इस दौरान लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!