औरंगाबाद, बिहार।
CBSE में जाॅन जैक्सन ने मचायी धूम
मगध प्रक्षेत्र के एकमात्र ISO Certified जाॅन जैक्सन स्कूल, नेयापुर-देव, औरंगाबाद के विद्यार्थियों पुनः उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर CBSE 10 वीं में धूम मचा दिया है.एक बार फिर विधालय के बच्चों ने शत प्रतिशत रिजल्ट किया है। उल्लेखनीय है कि पुरानी परंपरा को बरकरार रखते हुये विधालय से 10 वीं की परीक्षा में शामिल 98℅ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये और विधालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।
देखें वीडियो-
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
बताते चलें कि विद्यालय के स्थापना काल से शत-प्रतिशत उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा रही है। विधालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुगल किशोर सिंह ने अध्यापक मंडल व बच्चों को शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने अभिभावकों को विधालय के प्रति विश्वास बनाये रखने के लिये आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी विधालय उत्कृष्ट पठन-पाठन को उच्चतर मानदंड के अनुकूल कायम रखने में जुटा रहेगा। इस परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान कनिष्क कुमार, दूसरा स्थान समीर कुमार और तीसरा स्थान मौसम कुमारी ने प्राप्त किया है।
विद्यालय के सीईओ ई युगल किशोर सिंह ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।