दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
देखें वीडियो 👇
जनाधिकार पार्टी के नेता और पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने देव प्रखंड मुख्यालय पर मुखिया पद से नामांकन दाखिल किया । उन्होंने दुलारे पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को नामजदगी का पर्चा भरा।

बिजेंद्र यादव एक संघर्षशील और जुझारू नेता के रूप में औरंगाबाद जिले में प्रसिद्ध हैं। विजेंद्र यादव पिछले 10 सालों से लगातार एक छात्र नेता के तौर पर अपनी पहचान बना रखी है। जन अधिकार पार्टी के छात्र नेता के रूप में संघर्ष करते हुए विजेंद्र काफी लोकप्रिय हुए थे। इसी बीच पिछले वर्ष हुए पैक्स चुनाव में दुलारे पंचायत से पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। इस बार पंचायत आम निर्वाचन में विजेंद्र दुलारे पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं।

नामांकन के दौरान विजेंद्र के साथ सैकड़ों समर्थक भी देव पहुंचे थे । जिन्होंने उनके समर्थन में गगनभेदी नारेबाजी की।

बिजेंद्र ने बताया कि उनका मकसद पद और सम्मान पाना नहीं बल्कि जनता का सेवा करना है। वह अपने सीमित संसाधन के बावजूद जनता की लगातार सेवा करते रहे हैं। अगर उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिली तो जनता की सेवा करना और आसान हो जाएगा। वे एक एक गरीब और आम लोगों के अधिकार की रक्षा करने के प्रति कृत संकल्पित हैं।