औरंगाबाद, बिहार।
जिले के देव स्थित सूर्य नगरी में शनिवार को कार्तिक छठ मेले का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उनके साथ जिले के एसपी डीएम के अलावे विधायक भी मौजूद थे। विश्व प्रसिद्ध देव छठ मेले में इस बार 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
देखें वीडियो-👇
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम कुमार यादव ,जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल , एसपी कांतेश मिश्रा उपस्थित थे।वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में गीत गाया।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देव में मेडिकल कॉलेज खोलने, देव के चारो ओर से रिंग रोड, अतिथियों के लिए अतिथि भवन और छठ मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि देव के विकास के लिए एक मास्टर प्लान की जरूरत है जिसको बनाना चाहिए और प्लान के तहत विकास किया जाना चाहिए। जिससे कि छठ मेले में जो समस्याएं आती है उससे हमेशा के लिए समाधान मिले। नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि देव की महत्ता को देखते हुए देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना चाहिए।
विधायक ने आगे कहा कि आज वे लोग सरकार में हैं और भगवान सूर्य ने मौका दिया है कि वे इक्कट्ठा हुए हैं। देव के लिए जो भी उचित मांग है उसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए।

वहीं उद्घाटन मंच से गोह विधायक भीम कुमार यादव ने देव में आगत अतिथियों के लिए अतिथि भवन निर्माण कराने की मांग की। वहीं सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा की देव को राजकीय मेला का दर्जा मिले इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि और प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि वे देव और छठ पूजा की महत्ता को जानते हैं वे देव के विकास के लिए जल्द ही कार्य शुरू करेंगे। अगले मेला तक इसका परिणाम दिख जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में गोह विधायक भीम सिंह यादव, औरंगाबाद विधायक आनन्द शंकर सिंह, नबीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह,राजद जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू, जिला पार्षद शशिभूषण शर्मा, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा,
पूर्व जिला पार्षद चेयरमैन प्रतिनिधि संजय यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, प्रदेश सचिव राजद सुबोध सिंह आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।