औरंगाबाद, बिहार।
सोननगर बाईपास रेलवे लाईन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु बारुण अंचल अंतर्गत दिनांक 8 अगस्त 2024 को 10:00 बजे पूर्वाह्न में सभा भवन बारुण प्रखंड परिसर में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अंचल निरीक्षक/राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प मे ही संबंधित रैयतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही सवंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास