औरंगाबाद, बिहार।
बालू माफिया के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए जिले के एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बालू घाटों का दौरा किया है। घाटों का दौरा करते हुए एसपी ने कहा कि माफिया को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। वहीं मृत होम गार्ड के जवान के शव को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात्रि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में एक होम गार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मृत होमगार्ड जवान रामराज महतो मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहनेवाले थे।

इस सम्बंध में औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में बरेम ओपी में पदस्थापित एएसआई राजेश कुमार को कांकेर रोड में ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी। सूचना पर राजेश कुमार ने वाहन का पिछा किया। इसी बीच वो सहायता के लिए बड़ेम थाना के थानाध्यक्ष को सूचना दिया। इस बीच ट्रैक्टर एनटीपीसी थाना क्षेत्र में चला गया। बड़ेम थानाध्यक्ष ने एनटीपीसी थानाध्यक्ष से मदद मांगी। जिसके बाद एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने अपनी गश्ती वाहन भेजा।

एनटीपीसी खैरा थाना के गश्ती पदाधिकारी अपने बल के साथ बड़ेम ओपी के पदाधिकारी राजेश कुमार के बताए अनुसार माधे गांव के रोड में ट्रैक्टर को आगे से घेरने का प्रयास किया।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
घेरने के क्रम में ही क्रम में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गृह रक्षक रामराज महतो को कुचलकर फरार हो गया।
इस बीच होम गार्ड जवान रामराज महतो को साथ रहे पुलिस बल ने तत्काल एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। रामराज महतो मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहनेवाले थे।
मृत होमगार्ड जवान के शव को औरंगाबाद पुलिस लाईन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी ने भी मरिक्त जवान को सलामी दी।
घटना के बाद जिले की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने घटना स्थल का दौरा किया।
बडेम ओपी में हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा बालु घाट का निरीक्षण किया गया। इसमें घटना का त्वरित उद्भेदन और दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। तथा अतिरिक्त संख्या में बल प्रतिनियुक्ति, रैंडम चेकिंग, प्रभावी गश्ती और सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों के साथ संयुक्त कारवाई हेतु निर्देशित किया गया। लंबित खनन के कांडो में त्वरित गिरफ्तारी, लाइनर्स पर निरोधत्मक कारवाई हेतु निर्देशित किया गया।
