औरंगाबाद, बिहार।
औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान ( एल डब्ल्यू ई) बभंडी औरंगाबाद में 26 अगस्त 2021 गुरुवार को स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया । जिसमें औरंगाबाद जिले के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के यूनिक एवं मॉडल जॉब का प्रदर्शन किया। संस्थान स्तर पर गठित जूरी मेंबर के द्वारा प्रतियोगिता में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सिविल ग्रुप से अलग-अलग उत्कृष्ट तीन तीन जॉब का चयन किया गया।
जिसके उपरांत चयनित प्रशिक्षणार्थियों को नोडल प्राचार्य रशेष रंजन औरंगाबाद, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार (एल डब्ल्यू ई)बभंडी औरंगाबाद और नियोजन पदाधिकारी नंदकिशोर साह औरंगाबाद के द्वारा वितरण किया गया।