Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तीन दिन पहले हुई थी बहन की शादी, नवविवाहित बहन के ससुराल से खनौरा पहुंचाकर लौट रहे थे भाई समेत 3 की सड़क दुर्घटना में मौत

सचिन कुमार सिंह

देव, औरंगाबाद, बिहार।

जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के चुनचुन बेला गांव के समीप तेज रफ्तार पल्सर बाइक पुलिया के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। हॉस्पिटल भेजने से पहले ही 2 युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे की मृत्यु हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में हुई।
बताया जाता है कि तीनों युवक अपनी नवविवाहिता बहन के ससुराल सामाजिक परंपरा के अनुसार शादी के तीसरे दिन खनौरा लेकर पहुंचे थे।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ और मृतक

औरंगाबाद जिले के देव से अंबा नहर की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक पल्सर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुटुंबा थाना क्षेत्र के चुनचुन बेला गांव के समीप बाइक अनियंत्रित हुई और बेला गांव के समीप बनी पुलिया के डायवर्सन में जा टकराई । टक्कर इतनी जोरदार थी की आस पास के लोगों ने आवाज सुनी। आवाज सुनकर दौड़ा तो देखा कि एक बाइक पुल की डिवाइडर पर टक्कर मारकर
दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बाइक पर सवार तीनों युवक भी पास में ही घायल पड़े हुए थे। जिनकी बाद में मृत्यु हो गई।आसपास के स्थानीय लोगों ने अंबा थाना को सूचना दी। सूचना पाकर अंबा थाना के एसआई सुबोध कुमार एसआई अनंत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने अंबा थाना मुर्दाबाद का नारा लगाया।

ग्रामीणों की शिकायत यह थी कि सूचना के बाद भी प्रशासन तीन घंटा देर से पहुंची। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण तीन लोगों की जान चली गई।
वहीं अंबा थाना के पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

मृतकों की हुई पहचान

तीनों मृतकों की पहचान हो गई है। वे देव थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के राज कुमार पासवान, टंडवा थाना क्षेत्र के बगाही गांव के जितेंद्र पासवान,बड़ेम थाना क्षेत्र के ससना गांव के विक्रांत हैं।
बताया जाता है कि वे अपनी नवविवाहित बहन के ससुराल देव थानाक्षेत्र के कंचनपुर से आ रहे थे । वे लोग अपनी नवविवाहित बहन के ससुराल खनौरा लेकर गए हुए थे। यह एक सामाजिक कार्यक्रम है जो कि लड़की की शादी के तीन दिन बाद होता है।
बुधवार की रात्रि में वे लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। लौटने के क्रम में ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराई और तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना पर स्थानीय लोगों ने दुःख प्रकट किया है और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!