Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सुबह निकली बहन की डोली दोपहर में भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, 13 फरवरी को दूसरे भाई की निकलनी थी बारात

औरंगाबाद, बिहार।

  सुबह बहन की डोली उठी और दोपहर में ही भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला बारुण थाना क्षेत्र के खैरा नहर का है जहां अज्ञात वाहन की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी लालमोहर प्रजापति के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। मृतक के घर में रात्रि में ही बहन की शादी और भाई के तिलक का रस्म पूरा हुआ था।

घटना के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते बारुण थाना के पुलिस अधिकारी (फ़ोटो- राजेश रंजन)
घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में पहुंचे परिजन (फ़ोटो- राजेश रंजन)
दुर्घटना में मृत विकास कुमार की तस्वीर (फ़ोटो- राजेश रंजन)
मृतक विकास कुमार की दुर्घटनाग्रस्त बाइक, जिसे बारुण थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है (फ़ोटो- राजेश रंजन)

घटना बारुण खैरा नहर से सट्टे रेलवे अंडर ब्रिज के समीप की है जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। पेट्रोलिंग से वापस आ रही बारुण थाना की पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद ही युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही  मृत घोषित कर दिया।
  वहीं इस मामले में बारुण पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्मार्टम के लिए  सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी लालमोहर प्रजापति के 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, गांव में शोक की लहर दौड़ गई।  पिपरा गांव के ग्रामीण और परिजन आनन फानन में पीएसची बारुण पहुंचे।  परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।
  ग्रामीणों में बताया कि विकास अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने डेहरी गया था जहां से लौटने के क्रम में खैरा नहर पर उसके पल्सर बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद विकास घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद बारुण थाना की पेट्रोलिंग पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से विकास कुमार की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं घटना की सूचना पाकर पिपरा मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, पैक्स अध्यक्ष विभूति पांडेय, पत्रकार राजेश रंजन, धमनी के पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना पर दुख जताया है और उचित मुआवजे की मांग की है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!