औरंगाबाद, बिहार।
जिले के देव, नेयापुर में स्थित जॉन जैक्शन इंटरनेशनल स्कूल इन दिनों मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का योजना लेकर आया है। इस स्कॉलरशिप योजना की परीक्षा सरस्वती पूजा के दिन 26 जनवरी को होनी है।
विद्यालय के सीईओ ई. जुगलकिशोर सिंह ने बताया कि मां सरस्वती पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर सभी के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष छूट दी जा रही है। जिसमें नामांकन फ्री, रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट, एक परिवार से 3 विद्यार्थी रहने पर 1 विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ करने की योजना है। वहीं लड़कियों के ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 12 महीने की फीस एक साथ जमा करने पर 1 महीने की फीस माफ कर दी जाएगी।

जॉन जैक्शन इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ ई जुगलकिशोर सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ सिर्फ सरस्वती पूजा के दिन आकर इंट्रेंस परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए है।

उन्होंने बताया कि वैसे अभिभावक जिनके बच्चे प्रतिभावान हैं और सीबीएसई इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में ज्यादा फीस होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। वे समाज की बेहतरी के लिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर दे रहे हैं। इसीलिए उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना की है ताकि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित नहीं रह सके।