ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार
दाउदनगर शहर मुख्यालय पर स्थित विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल्स ने अपने संस्थान संस्कार विद्या के छात्र नवनीत कुमार को सम्मानित किया। नवनीत ने आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है। इस दौरान नवनीत को विद्यालय परिवार ने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया।
विद्या निकेतन परिसर में आयोजित समारोह में संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने इस सफलता पर नवनीत कुमार को बधाई देते हुये कहा कि नवनीत की प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा संस्कार विद्या से हुई है। सीईओ आनंद प्रकाश ने कहा कि नवनीत ने अपने नाम के अनुरूप कार्य कर दिखाया है । डिप्टी सीईओ ई. विद्यासागर ने कहा कि इस विद्यार्थी द्वारा हमेशा नई तकनीक शेयर किया जाता रहा है ,जो रंग लाई है।

उन्होंने बताया कि नवनीत के नाना एवं राष्ट्रीय इंटर स्कूल के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह हमेशा नवनीत के मार्गदर्शक की भूमिका में रहे हैं। नवनीत के दादा स्व. रामबालक सिंह का सपना था कि उनका पोता इंजीनियर बन कर देश की सेवा करे और इस सपना को नवनीत ने पूरा कर दिखाया है।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सरयू प्रसाद तांती, प्रशासक संदीप कुमार ,शिक्षक राजेश पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।