औरंगाबाद, बिहार।
मंडल दिवस के मौके औरंगाबाद शहर में जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद ने शक्ति प्रदर्शन किया।
जिले के प्रभारी पूर्व एमएलसी आज़ाद गांधी के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। जिसमें जातीय जनगणना को लागू करने, बैकलॉग में ओबीसी कोटे को पूर्ण करने और अन्य ओबीसी से सम्बंधित मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने शहर में विशाल जुलूस का आयोजन किया। यह जुलूस औरंगाबाद गांधी मैदान से चलकर कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंची। जहां गेट से चार सदस्यीय राजद जनप्रतिनिधि मंडल कलेक्टर के अंदर गए। अंदर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को एक ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम था जिसमें जातीय जनगणना की मांग की गई थी। ज्ञापन सौंपने गोह विधायक भीम कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, ओबरा विधायक ऋषि यादव और नबीनगर विधायक डब्ल्यू सिंह गए थे।
जिले के प्रभारी पूर्व एमएलसी आज़ाद गांधी ने बताया कि मंडल कमीशन की पुरी सिफारिश आज तक लागू नहीं किया गया है। जब तक कि जातीय जनगणना नहीं होगा ओबीसी को न्याय नहीं मिलेगा।
इस दौरान नबीनगर विधायक डब्लू सिंह ने बताया कि उनके दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का मांग है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रैली में सरेआम अपने आप को पिछड़ा का बेटा कहते हैं क्या तब जातीय वैमनस्य नहीं फैलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को ढोंगी कहा।
गोह विधायक भीम कुमार यादव ने बताया कि जातीय जनगणना बन्द करना ही दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने बताया कि देश में नीति निर्धारण के लिए ओबीसी की गणना जरूरी है।
इस दौरान जिला प्रभारी सह पूर्व बिधान पार्षद आजाद गांधी की के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और कहा कि सरकारी पदों पर जो भी बैक लॉग जो खाली है उसको यथाशीघ्र भरा जाए और मंडल कमीशन के सभी सिफारिशों को शत-प्रतिशत लागू की जाए प्रदर्शन में नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ,ओबरा विधायक ऋषि कुमार , गोह विधायक भीम यादव, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, प्रदेश महासचिव कौलेश्वर प्रसाद यादव, इं सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, युवा नेता सुशील कुमार, छात्र नेता विकास यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, शशि भूषण शर्मा, इंदल यादव, अरविंद यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश पाल राजरूप पाल,प्रखंड अध्यक्ष राजू रंजन सिंह,महिला नेत्री मंजू यादव, देवी सविता देवी, पूनम देवी, छात्र अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, युवा अध्यक्ष राहुल यादव, नंद लाल यादव, सुनील यादव ,रवि यादव ,पंकज यादव, संतोष यादव, बिकाश राय यादव ,संजय यादव ,मुन्ना अजीज ,देवेंद्र यादव, संजीत कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।