औरंगाबाद, बिहार।
देखें पूरी खबर-
औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 पीपरडीह निवासी मुन्ना यादव के 23 वर्षीय पुत्र और छात्र राजद के चहेते और हँसमुख कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार की मौत बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई ।
2 दिन पूर्व मदनपुर से औरंगाबाद लौटने के क्रम में मुंशी बीघा गांव के पास जीटी रोड पर खुले दरार में फंसकर बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़ा था। जिससे वह घायल हो गया था।

शुरुआत में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में लाया गया था लेकिन बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भेज दिया गया था ।
नागेंद्र कुमार यादव राजद आपका प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल और छात्र राजद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का चचेरा भाई था जो स्नातक का विद्यार्थी था।

उसकी मौत की खबर सुनकर गांव में हाहाकार मच गया । नागेंद्र अपने पिता का एकलौता पुत्र था और दो बहने हैं।
बहनों समेत घर में सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।


घटना की जानकारी मिलते ही राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजद वरिष्ठ नेता जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, जिला पार्षद अनिल यादव,जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार, छात्र राजद के वरिष्ठ नेता रंजन कुमार, मुन्ना कुमार यादव, पंकज कुमार, संतोष कुमार, लल्लन यादव, पंकज कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुबोध यादव सहित पार्टी के कई वरीय नेता और कार्यकर्ता गांव में पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। और इस दुख की घड़ी में हिम्मत और साहस से काम लेने का परिजनों से आग्रह किया।


प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद इस दुखद घटना पर गहरा शोक संवेदना प्रकट करती है।
राजद जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, इं सुबोध कुमार सिंह, माननीय विधायक भीम सिंह यादव, विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, ऋषि कुमार यादव समेत दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की।
मृतक नागेंद्र यादव छात्र राजद का बहुत ही मजबूत और सक्रिय कार्यकर्ता था।
नागेंद्र की मौत के बाद जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के नेताओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है । पार्टी के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ भोला यादव, विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, बिजेंद्र यादव और रंजन कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है।