औरंगाबाद, बिहार
जिले के नबीनगर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 78 के ग्राम पंचायत मुखिया पद और मतदान केंद्र संख्या 193 के ग्राम पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4 अक्टूबर को पुनः मतदान होंगे।
इन बूथों पर 29 सितंबर को मतदान हुआ था लेकिन 1 अक्टूबर को मतगणना के दिन ईवीएम खराब हो जाने के कारण इन बूथों पर पुनः मतदान कराया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया था।
इन दोनों मतदान केंद्रों पर संबंधित पदों के लिए पुनर्मतदान एवं मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को संपन्न कराया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने शनिवार को जारी अपने आदेश में आदेश से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत करा दिया है । औरंगाबाद जिला जनसंपर्क और सूचना पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार 4 अक्टूबर को ही रद्द हुए बूथों पर चुनाव संपन्न होंगे और उसी दिन शाम को मतगणना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।