पटना, बिहार।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पटेल इंटर स्कूल दाउदनगर की रामायणी राय ने 487 नंबर लाकर बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

इस लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम प्राप्त करें-
http://www.results.biharboardonline.com/
http://biharboardonline.bihar.gov.in
वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बाजार वर्मा गोह की छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद के शंभू कुमार 481 अंक लाकर सातवां स्थान और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह की छात्रा तृप्ति राज 479 अंक लाकर 9वां स्थान प्राप्त किया है।