
सचिन कुमार सिंह
देव, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के देव प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मानमती देवी के पति राकेश पासवान उर्फ हरेंद्र जी उर्फ किसलय जी को बीती रात्रि देव थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना की पुलिस के अनुरोध पर किया है। झारखंड पुलिस आरोपी राकेश पासवान को अपने साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार राकेश पासवान उर्फ किसलय जी को झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में कांड संख्या 05/ 2007 के बाद पुलिस काफी सालों से तलाश कर रही थी ।
राकेश पासवान के आने की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और बीती रात्रि केताकी नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। देव थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि राकेश पासवान को गिरफ्तार कर चतरा पुलिस को सौंप दिया गया है। राकेश पासवान पर प्रतापपुर थाना में 31 जनवरी 2007 को प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसमे राकेश नामजद अभियुक्त था। इस कांड में राकेश पासवान पर 17 सीएल तथा 27 आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज था ।