Saturday, January 17, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

जिले में पेट्रोल पंपों के एनओसी कार्य का जल्द करें निस्तारण, डीएम ने दिए निर्देश

औरंगाबाद, बिहार।

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवारी बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों से उनके विभाग के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की गई।

प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को गृह विभाग के पत्र के आलोक में औरंगाबाद में चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों के आसपास के नजदीकी गांव में सड़क सुरक्षा समिति गठित करने का निर्देश दिया गया।

विधि प्रभारी, कृष्णा कुमार को अपर विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद ) के लिए उम्मीदवारों का परीक्षण कर मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विधि शाखा प्रभारी द्वारा बताया गया कि इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सचिव कृषि विभाग बिहार पटना के पत्र के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सोशल ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एमएलसी के चुनाव के वजह से आदर्श आचार संहिता के मद्दे नजर सोशल ऑडिट का कार्य स्थगित कर दिया गया है।

डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि संविदा पर महिला पर्यवेक्षिका के नियोजन से संबंधित काउंसलिंग 18 अप्रैल 2022 को रखी गई है।

प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा सुजीत कुमार को औरंगाबाद जिला अंतर्गत पेट्रोल पंप का एनओसी निर्गत किए जाने से संबंधित लंबित मामलों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया।

अंत में हर घर नल का जल निश्चय योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वित वार्डों में जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त हुए सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य की जांच करने के उपरांत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिंहा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!