औरंगाबाद- जिले में भले ही नक्सलियों की गतिविधियां समाप्त हो गई है लेकिन गाहे बगाहे नक्सली अपनी धमक दिखा ही जाते हैं। ताज़ा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के अंजनवा गांव के पास की है। जहां सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन ने एक प्रेशर आईईडी बरामद किया है।
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में एक बार फिर एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है। यह प्रेशर आईईडी जंगल के अंजनवा नामक स्थान से सुरक्षाबलों ने बुधवार को बरामद किया है। जिसे मौके पर ही बम निरोधक की टीम ने सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोबरा 205 बटालियन, सीआरपीएफ की 47 वीं बटालियन और मदनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में पचरुखिया जंगल के अंजनवा पहाड़ी से एक प्रेशर आइईडी बरामद किया गया। जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-02 अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने तक लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
पचरुखिया जंगल और पहाड़ों पर सर्च ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा।