Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पोषण मेला में गर्भवती धात्री महिलाओं को किया गया जागरूक

मदनपुर, औरंगाबाद, बिहार।

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सीडीपीओ मंजू कुमारी ने किया. मौके पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. वहीं नवजात शिशुओं के आहार तालिका के बारे में बताया गया. बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 6000 रुपये का भुगतान तीन किस्तों में किया जाना है. वही  पोषण माह स्टॉल में लोगों को बताया गया कि जन्म से लेकर 6 माह तक बच्चों को सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए इन बच्चों को मां के दूध के अलावा कोई ऊपरी आहार नहीं देना चाहिए कन्या उत्थान योजना का लाभ किशोरी समूह को देने की बात कही गई. इससे पूर्व में जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें सेविकाओं ने हिस्सा लिया महिला ग्राम संगठन में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को खाध समूह और इसके महत्व को समझाया गया इसके अलावा अपने घर में पोषण वाटिका लगाने की जानकारी दी गई जिसमें खाद सामग्री में हरी साग सब्जियां अंडा गोभी गर्भवती महिलाओं नवजात शिशु के खानपान के संबंध में जानकारी दी गई सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप वृद्धि निगरानी चार्ट लोड करने का निर्देश दिया गया.
बच्चों के वजन और लंबाई जांच करने का दिया गया निर्देश
शुक्रवार को पोषण मेला का आयोजन के दौरान सभी बच्चों का वजन एवं लंबाई लेने की बात कही गई ताकि बच्चों के पोषण स्तर सामान्य कुपोषित एवं अति कुपोषित की जानकारी प्राप्त की जा सके पोषण अभियान में एंट्री पोषण ट्रैकर एवं पोषण अभियान डैशबोर्ड पर निश्चित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया गया पोषण मेला में प्रखंड समन्वयक खुशबू कुमारी महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी सबीना प्रवीण जिज्ञासा कुमारी गायत्री कुमारी चांदनी कुमारी रोशन कुमार विपिन कुमार सिंह नारायण झा सहित सेविका और सहायिका उपस्थित रही

Popular Articles

error: Content is protected !!