Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बारुण में फिर साबित हुआ केशव परिवार की लोकप्रियता, इंदु देवी की सफलता के अलग अलग मायने

औरंगाबाद, बिहार।


नगर पंचायत बारुण से मुख्य पार्षद के पद पर इंदु देवी की जीत दर्ज करा कर राजनीतिक रूप से चर्चित केशव परिवार एक बार पुनः बारुण में अपना लोकप्रियता कायम रखने में कामयाब रहा।
विदित हो कि बारुण पंचायत में पंचायती राज के स्थापना के बाद से ही बारुण पंचायत और प्रखंड पर इस परिवार का कब्जा रहा है। पूर्व में नारायण सिंह बारुण पंचायत से मुखिया रहे थे जो बाद में ओबरा से विधायक भी बने थे। जबकि रामनंदन सिंह लंबे समय तक प्रखंड के प्रमुख रहे थे। इनके चाचा रामखेलावन सिंह कोचाढ़ पंचायत से आजीवन मुखिया रहे । लंबी अवधि के बाद दुबारा 2001 में जब पंचायती राज का नए सिरे से गठन हुआ तब बारुण पंचायत से रामरेखा सिंह मुखिया निर्वाचित हुए और उसी परिवार के सदस्य डॉ चंदन कुमार कोचाढ़ पंचायत से मुखिया बने थे। इनके चचेरे भाई रंजीव कुमार सिंह उर्फ रंजन सिंह बारुण प्रखंड के प्रमुख बने तथा दूसरे चचेरे भाई सुनील कुमार सिंह जिला परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे।

जबकि उस वक्त नबीनगर विधानसभा के विधायक इसी परिवार के सदस्य भीम यादव थे उस वक्त यह परिवार जिले के सबसे मजबूत राजनीतिक परिवार के रूप में उभरकर सामने आया था।
पिछले विधानसभा के चुनाव में केशव परिवार के दो सदस्य भीम यादव एवं सुनील कुमार सिंह राजद एवं जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे। भीम यादव वर्तमान में गोह से विधायक हैं जबकि सुनील सिंह को सफलता नहीं मिल पाई थी, किंतु वर्तमान में वह जदयू के प्रदेश महासचिव हैं।

बारुण नगर पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद इंदु देवी के समर्थकों का काफिला ( फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

आज जब पहली बार नगर पंचायत बारुण का गठन हुआ तो चेयरमैन पद के लिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। सभी चर्चाओं को धत्ता बताते हुए पूर्व प्रमुख रंजीव कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख अर्चना चंद्र यादव राजद नेता और पूर्व मुखिया डॉ चंदन कुमार ने इस चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते हुए परिवार को एकजुट रखने के साथ-साथ सभी जाति समुदाय और वर्गों के लोगों को विश्वास में लेकर और दलिए सीमाओं से ऊपर उठकर नगर पंचायत के चुनाव में लगभग 843 मतों से जीत दर्ज कराई और बारुण के प्रथम मुख्य पार्षद का पद अपने परिवार की झोली में डाल दिया।
जीत के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन इंदु देवी उनके पति शिक्षक सह समाजसेवी बाबू धन सिंह इंजीनियर प्रेम सिंह ने सभी सम्मानित जनता एवं मतदाताओं को अपना स्नेह आशीर्वाद देने के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई दिया है।

इसके साथ ही नगर पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं जनता के प्रत्येक सुख दुख में खड़े रहने के अपने संकल्प को भी दोहराया है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!