Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

खैरा नहर लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, सभी लुटेरे लूट के माल के साथ गिरफ्तार

औरंगाबाद, बिहार।


जिले के पटना कैनाल पर इन दिनों फिर से लूट और रंगदारी की घटनाएं बढ़ गई हैं। ताज़ा मामला 1 दिसम्बर की रात्रि की है जब लुटेरों ने एक बाइक सवार से लूट पाट की। मामला खैरा नहर के समीप की है।
हालांकि पुलिस ने लूट की इस घटना का उद्भेदन मात्र 48 घंटे में कर दिया है। मामले में पुलिस ने 4 सड़क लूटेरों को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार, मोबाइल और नगदी बरामद की है।

विस्तृत वीडियो खबर के लिए यहां क्लिक करें👇

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में बताया कि 1 दिसम्बर की रात्रि बारुण थाना क्षेत्र में खैरा नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार व्यक्ति को लूट लिया था। पीड़ित व्यक्ति की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के ईटवां गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई थी। जिसको हथियार का भय दिखाकर लुटेरों ने मोबाईल और रूपए लूट लिए थे।

घटना के बाद मामले में बारुण पुलिस भादवि की धारा-392 के तहत कांड संख्या-518 / 22 दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए औरंगाबाद सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

इसी टीम ने घटना के मात्र 48 घंटे में तकनीकी एवं अन्य श्रोतो से आसूचना संकलन करते हुए अपराधियो की पहचान कर प्रभु शर्मा और शैलेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू को जम्होर थाने के पिपरा से और 2 अपराधियों को ओबरा थाना के छक्कन बिगहा से लूट के रूपयों, मोबाईल, लूट में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में हथियार एवं गोली बरामदगी को लेकर ओबरा थाना में दो दिसम्बर को भारतीय दंड विधि की धारा-25(1-बी)ए एवं 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत अलग से प्राथमिकी संख्या-492 / 22 दर्ज की गयी है।गिरफ्तारी अपराधियों में जम्होर थाना के पिपरा निवासी प्रभु शर्मा, इसी गांव का शैलेंद्र कुमार उर्फ गुडू कुमार, ओबरा थाना के छक्कन बिगहा निवासी रंजन कुमार एवं पिपरा निवासी बिट्टू कुमार शामिल है। अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूट के 600 रुपये और लूट का मोबाइल फोन समेत पांच मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी प्रभु शर्मा पूर्व में उपहारा थाना कांड संख्या 24/22 में मोबाइल फोन लूट में जेल जा चुका है।

पुलिस की स्पेशल टीम में बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, ओबरा थानाध्यक्ष पंकज सैनी, जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली, जिला आसूचना इकाई के पुअनि सुशील कुमार शर्मा, बारूण थाना के सअनि वीरेंद्र कुमार राम एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!