औरंगाबाद, बिहार।
जिले में नक्सलियों के खिलाफ आए दिन पुलिस को सफलता मिल रही है। पुलिस के गश्ती मार्ग पर लगाए गए प्रेशर आईईडी पुलिस लगातार बरामद कर रही है। ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के चकरबन्धा गांव के समीप की है। जहां सुरक्षा बल के जवानों ने 3 प्रेशर आईईडी को जब्त किया है और उसे यथास्थान विनष्ट कर दिया है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के छकरबंधा के नजदीक बांसडीह गांव के पास से 3 प्रेशर आईईडी पुलिस ने जब्त किया है। सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन और मदनपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 3 प्रेशर आईईडी बरामद किया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने गुरुवार को दी है। एसडीपीओ ने बताया कि एक प्रेशर आईईडी 3 किलोग्राम व दो प्रेशर आईईडी चार-चार किलोग्राम का था।
जिसे बम निरोधक टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया।
अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा 205 बटालियन के उप समादेष्टा धीरेंद्र पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस टीम के साथ चलाए जा रहे संयुक्त रूप से अभियान में यह सफलता मिली है। छापेमारी अभियान अभी भी जारी है।