औरंगाबाद, बिहार।
जिले में नक्सलियों के खिलाफ आए दिन पुलिस को सफलता मिल रही है। पुलिस के गश्ती मार्ग पर लगाए गए प्रेशर आईईडी पुलिस लगातार बरामद कर रही है। ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के चकरबन्धा गांव के समीप की है। जहां सुरक्षा बल के जवानों ने 3 प्रेशर आईईडी को जब्त किया है और उसे यथास्थान विनष्ट कर दिया है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के छकरबंधा के नजदीक बांसडीह गांव के पास से 3 प्रेशर आईईडी पुलिस ने जब्त किया है। सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन और मदनपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 3 प्रेशर आईईडी बरामद किया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने गुरुवार को दी है। एसडीपीओ ने बताया कि एक प्रेशर आईईडी 3 किलोग्राम व दो प्रेशर आईईडी चार-चार किलोग्राम का था।
जिसे बम निरोधक टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया।
अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा 205 बटालियन के उप समादेष्टा धीरेंद्र पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस टीम के साथ चलाए जा रहे संयुक्त रूप से अभियान में यह सफलता मिली है। छापेमारी अभियान अभी भी जारी है।



