औरंगाबाद, बिहार।
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर चतरा मोड़ के पास बुधवार को एक हाईस्पीड पिकअप वैन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया। इस घटना में पिकअप चालक की मौत होंगे है। वहीं खलासी भी गम्भीर रूप से घायल है। चालक और खलासी दोनों झारखंड के डालटेनगंज के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि एनएच 139 पर हर दिन कहीं ना कहीं दुर्घटना में मौत की खबरें आते ही रहती है। मृत पिकअप चालक की पहचान झारखंड के डालटेनगंज निवासी राकेश कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष के रूप में की गयी है। वहीं
घायल खलासी मनीष यादव, उम्र 19वर्ष भी डालटेनगंज का ही निवासी है।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पिकअप चालक छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से सब्जी लोड कर बिहार के दरभंगा के लिए चला था। इसी दौरान रास्ते में वह चतरा मोड़ पर टर्निंग होने के कारण वहां पर खड़े ट्रक को देख नही पाया। ट्रक को अचानक देखने पर जबतक उसने रनिंग पिकअप वैन को नियंत्रित करने की कोशिश की, तबतक उसका वाहन खड़े ट्रक के पीछे जोरदार तरीके से जा टकराया। टक्कर के बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि पिकअप चालक राकेश की एक साल पहले ही शादी हुई थी और पत्नी वर्तमान में गर्भवती है। हादसे में मौत के बाद चालक के परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी बबिता देवी का सबसे बुरा हाल है। रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा
रही थी।