Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सोननगर रेलवे यार्ड से निकलने वाले वाहनों से उड़ने वाले जहरीली धूल से लोग परेशान, निकाला मशाल जुलूस

ग्रामीण करेंगे धरना और प्रदर्शन

बारुण, औरंगाबाद।

बिहार के औरंगाबाद जिले के सोननगर रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे यार्ड से होने वाली माल ढुलाई से आसपास के गांव में रहना मुश्किल हो गया है। क्लिंकर, जिप्सम और अन्य धूल भरे खनिज उतारने चढ़ाने और परिवहन करने से आसपास की हवा में तेजी से प्रदूषण फैल रहा है।

इसके विरोध में कोचाढ, सोननगर, केशवपुर सहित आसपास के गांव में उड़ रही प्रदूषण से भरे जहरीले धूल के विरुद्ध शुक्रवार को देर शाम में आसपास के कई ग्रामीण एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला गया।

सोननगर रेलवे यार्ड से अवैध परिवहन पर मशाल लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण (फ़ोटो – हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

गौरतलब है कि उक्त गांव में रेलवे केपी साइडिंग यार्ड सोननगर से नियमों के विरुद्ध जिप्सम व क्लिंकर लोडिंग व अनलोडिंग और परिवहन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ओवरलोड जिप्सम व क्लिंकर बिना ढके ही परिवहन होने से उक्त जगहों पर काफी प्रदूषण फैला हुआ है।जिसके वजह से लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे है।ग्रामीण विजय सिंह,अजय कुमार,जवाहर राम व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सोननगर यार्ड से अपनी क्षमता से अधिक जिप्सम व क्लिंकर के परिवहन होने से काफी परेशानी हो रही है।क्योंकि सभी वाहन बिना ढके ही ले जाते है जिससे कि काफी परेशानी होती है।

साथ ही इसे लेकर पूर्व में जिले के सभी अधिकारियों को सूचित किया गया था,लेकिन उनके द्वारा कोई अब तक करवाई नही की गई है।। शुक्रवार को बड़े पैमाने पर मशाल जुलूस निकाला गया है।

शनिवार से बंजारी गेट के केपी साइडिंग के समीप सभी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

मौके पर अजय सिंह,नवल कुमार,कुंदन कुमार,पप्पू पासवान,शेखर कुमार,विकास कुमार,अवधेश पांडे,जवाहर राम,छोटू कुमार,जीतू कुमार,रामप्रसाद ठाकुर,मनीष कुमार,सुमित कुमार,शशि कुमार,राजू कुमार,गौरव कुमार,सूरज कुमार,संजीत कुमार अन्य कई लोग शामिल थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!