औरंगाबाद,बिहार।
जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में रविवार को प्रदेश स्तरीय वैश्य समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार सरकार पर उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ा है। पिछले दिनों हुए निवेशक सम्मेलन के माध्यम से राज्य में उद्योग लगाने के लिए देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने 50 हजार करोड़ का निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और राजद नेता समीर महासेठ रविवार को औरंगाबाद के गांधी मैदान में हो रहे वैश्य समागम में पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत चांदी के मुकुट पहनकर किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योग महकमा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। बिहार राज्य तेजी से औद्योगिकीकरण की दिशा में बढ़ रही है। उनका उदेश्य राज्य को उद्योगों के मामले में देश में टॉप टेन में लाना है। इसी उदेश्य पर वे कार्य कर रहे हैं।

समीर महासेठ ने बताया कि हाल में संपन्न निवेशक सम्मेलन में उद्योगपतियों के साथ राज्य में 50 हजार करोड़ के निवेश की सहमति बनी है। इसके लिए एमओयू साईन हुआ है। भविष्य में राज्य में 1 लाख करोड़ के औद्योगिक निवेश होंगे। उद्योग मंत्री ने बिहार से बाहर दूसरे राज्यों और विदेशों में रह रहे सक्षम लोगों से राज्य में वापस आकर निवेश करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि उन्हें वे उद्योग लगाने के लिए जमीन देंगे। हर वह सुविधा देंगे जो उद्योग लगाने के लिए जरूरी है।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
निर्यात की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है औरंगाबाद
उद्योग मंत्री ने बताया कि औरंगाबाद आयात निर्यात के लिए महत्वपूर्ण जिला है। यहां तीन-तीन नेशनल हाईवेज और रेलवे का डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर की कनेक्टिविटी है। यहां उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं है। राज्य सरकार ने औद्योगिकीकरण की दिशा में जब कदम बढ़ाया है तो बाहर में रह रहे औरंगाबाद के सक्षम लोगों की भी यह जिम्मेवारी बनती है कि वे भी यहां आए और उद्योग लगाकर क्षेत्र में समृद्धि लाएं। यहां के लोगों के लिए रोजगार सृजन का काम करें।
वैश्य समाज के लोग सिर्फ व्यापार नही करे, उद्योग भी लगाएं
उद्योग मंत्री ने कहा कि अपने वैश्य समाज के लोगों से भी उनका आग्रह होगा कि वे खुद को औद्योगिक उत्पादों के व्यापार तक ही सीमित नहीं रखें। वे भी उद्योग लगाने में सक्षम हैं। उनमें भी उद्योगों को चलाने की कार्यकुशलता है। वे लाभ और रोजगार दोनों के लिए निवेश करें। बिहार सरकार उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगी। आपके समाज का व्यक्ति राज्य का उद्योग मंत्री है। आप उनपर पर भरोसा कर सकते हैं।
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग
उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। यह मांग शत प्रतिशत जायज है। राज्य को विशेष दर्जा मिलेगा तो यहां तेजी से विकास होगा। बिहार में उद्योग-धंधे और बढ़ेंगे। रोजी रोजगार का सृजन होगा।
इस दौरान कार्यक्रम में नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल, मोरवा के विधायक रणविजय साहू, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह एलजेपीआर के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा, झारखंड के मेदिनीनगर की मेयर अरूणा शंकर समेत सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।