औरंगाबाद, बिहार।
नए साल की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा फ्री राशन की घोषणा और 3 रुपए किलो वाले राशन को बंद कर देने की घोषणा के बाद से जनवितरण प्रणाली के औरंगाबाद जिले के दुकानदारों ने भी हड़ताल की घोषणा की है।
इस बात की जानकारी फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन बारुण प्रखण्ड के अध्यक्ष मंजीत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के महामंत्री वरुण कुमार सिंह और जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पर यह हड़ताल की गई है। इसकी सूचना प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बारुण को दे दी गई है।
मांगो के संदर्भ में बताते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल से अभी तक PMGKAY योजना अंतर्गत जो वितरण किया गया है उसका मार्जिन मनी लगभग 75 प्रतिशत बकाया है, भुगतान कराया जाए।
पीडीएस दुकानदारों को 30 हजार रुपए मासिक या 3 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाए।
दुकान पर तौल कर राशन नहीं मिलता है इसलिए तौल कर राशन उपलब्ध कराया जाए।
जबतक इन मांगों को नहीं मानी जाती है पीडीएस विक्रेता हड़ताल जारी रखेंगे। साथ ही दुकान भी बंद रखी जायेगी।