बारुण, औरंगाबाद, बिहार।
अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गए जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने 10 जनवरी को पटना में होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तय करने को लेकर बैठक की। यह बैठक जिले के बारुण प्रखण्ड के सभी जनवितरण विक्रेताओं ने आपूर्ति कार्यालय के प्रांगण में की।
बैठक की अध्यक्षता फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के बारुण प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत कुमार ने की। जबकि संचालन प्रखण्ड सचिव बृहस्पत सिंह ने की। बैठक में उपस्थित जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को प्रखण्ड अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के नकारात्मक कदम से सभी जनवितरण विक्रेता परेशान हैं। और बेरोजगारी के दहलीज पर खड़े हो गए हैं। सरकार के द्वारा भेजे गए राशन को वे लोग कोरोना जैसे महामारी के दौरान भी जान जोखिम में डालकर वितरित किए थे। लेकिन उसका 75 प्रतिशत मार्जिन मनी अभी तक बकाया है। साथ ही जनवितरण विक्रेता के द्वारा एक साल मुफ्त अनाज वितरण करने की घोषणा की गई है। जिसमें विक्रेता को कमीशन 90 पैसा प्रति किलोग्राम दिया जाता है जोकि मनरेगा मजदूरों के दैनिक मजदूरी से भी कम है।


सरकार से मांग की जा रही है कि उन्हें 30 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाए। या फिर 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मार्जिन मनी मिले। जबतक हमारी मांगो पर सरकार विचार नहीं करती है तबतक प्रदेश नेतृत्व आह्वान पर हड़ताल जारी रहेगा।
इसे भी देखें- पीडीएस डीलरों ने ठानी आरपार की लड़ाई, सड़क पर उतरकर हुआ जोरदार प्रदर्शन
बैठक में डीलर रामअशीष सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, जितेंद्र ठाकुर, सुभाष सिंह, बालरूप सिंह, अजहर अंसारी, सतीश कुमार, अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह, मितराज कुमार, राजेश रंजन, श्रवण कुमार, राजकुमार, सिद्धि कुमार सहित सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता उपस्थित रहे।