Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

करेया ग्राम में चांदी का मुकुट पहना कर पवन सिंह का हुआ स्वागत, सभा में उमड़ी भीड़

औरंगाबाद, बिहार।

पवन सिंह को कैंची चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।

काराकाट लोक सभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। शुक्रवार की रात्रि पवन सिंह औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के करेया गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्हें देखने और सुनने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पवन ने चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अपने गांव घर में ही रहे, बिहार में फिल्म सिटी नहीं होने के कारण उन्हें मुंबई ही रहना पड़ता है। वह चुनाव जीते हैं तो काराकाट में ही मिनी फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाएगा।

20 मिनट का पूरा भाषण इस वीडियो में जरूर देखें 👆

इसके लिए दूर-दूर से फिल्म जगत के लोग शूटिंग करने पहुंचेंगे। इससे काराकाट में रोजगार बढ़ेगा।
पवन सिंह ने कहा कि भोजपुरी और मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वह इसी गांव समाज के हैं और मिट्टी उन्हें बार-बार पुकारती है।

सभा के दौरान ग्रामीणों ने पवन सिंह को चांदी का मुकुट और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस दौरान मंच पर जिला परिषद प्रतिनिधि धनंजय सिंह, लालजीत सिंह, मुन्ना सिंह व्यवस्थापक, भोला पासवान मुखिया खैरा पंचायत, नबीनगर पूर्व उप प्रमुख पिंटू सिंह, कांकेर पंचायत पैक्स अध्यक्ष सुधीर सिंह, गायक टिंकू टाइगर, डॉक्टर रविशंकर, गोठौली पंचायत के पूर्व मुखिया रामजीवन पासवान, पंचायत समिति सदस्य संतोष सिंह समेत दर्जनों नेता और हजारों समर्थक मौजूद थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!