Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

होली के दिन कार से कुचलकर दलित बालिका की मौत मामले में पशुपति पारस पहुंचे औरंगाबाद, कहा, मामले की हो सीबीआई जांच

औरंगाबाद, बिहार।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मंगलवार की शाम औरंगाबाद पहुंचे। जहां वे कार से कुचलकर कथित रूप से मार दी गई नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों से मिलने के बाद पशुपति पारस ने बताया कि बच्ची को जानबूझकर मारा गया है। सबसे शर्मनाक यह है कि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है जबकि घटना होली के दिन की है।
ज्ञात हो कि होली के दिन कीचड़ मिट्टी खेलने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के पासवान मुहल्ला में तीन दलित नाबालिग लड़कियों को कथित रूप से कार से कुचलकर मारने की कोशिश की गई थी जिसमें 14 वर्षीय बच्ची कोमल पासवान की मौत हो गई थी। घटना 14 मार्च की थी।
घटना का आरोप लोजपा रामविलास के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज सिंह के पुत्र पर लगा है। घटना के बाद से ही आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है।

क्या कहा पशुपति पारस ने देखें वीडियो 👆

तेजस्वी ने किया था पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल से बात

घटना में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से राजद नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और रामविलास पासवान के दामाद साधु पासवान शामिल थे। सोमवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचा था, जहाँ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मृत लड़की के पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पीड़ित परिजनों से बातचीत करते पशुपति कुमार पारस

घटना के चौथे दिन पहुंचे पशुपति कुमार पारस

नगर थाना के सामने पासवान मोहल्ले में घटित घटना में 14 वर्षीय बालिका की मौत के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पशुपति कुमार पारस ने इस दौरान बताया कि घटना जानबूझकर की गई है। जिसमें घटना करने वालों ने पहले तो जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज किया उसके बाद उनका मन नहीं भरा तो कार निकाल कर होली खेल रही लड़कियों पर चढ़ा दिया। जिससे कि एक लड़की की वहीं मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए । पशुपति पारस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए बताया कि उन्हें बिहार सरकार और बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए वे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और इस संबंध में वह केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखेंगे।

दलित सेना करेगा आंदोलन
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान ने दलित सेना का गठन किया था। उनकी बहुत पुरानी संगठन है। दलित सेना के सभी पदाधिकारी घटना के विरोध में कल से ही विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के इंतज़ार के बाद दलित सेना के पदाधिकारी और उनके पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। उन्होंने दलित समाज से आह्वान करते हुए कहा कि वह घटना के विरोध में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करें।

चिराग की पार्टी पर लगा मामले की लीपापोती का आरोप
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने चिराग की पार्टी पर मामले में लीपा पोती का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चिराग के पार्टी ने दिल्ली से ही ट्विटर पर इस मामले में लीपापोती की कोशिश की। जबकि वह दिल्ली से औरंगाबाद की घटना कैसे देख लिए उन्हें भी नहीं मालूम। पशुपति पारस ने कहा कि बिहार सरकार पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो।

बिहार में जंगल राज की पुनरावृत्ति मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं इस्तीफा दें

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, पुलिस प्रशासन निरंकुश हो चुकी है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। इसलिए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
घटना के बाद से अब तक कोई विपक्षी नेताओं का दौरा हो चुका है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!