हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नबीनगर प्रखण्ड में पैक्स चुनाव प्रथम चरण में ही 26 नवम्बर को होना है। प्रथम चरण पैक्स चुनाव प्रचार रविवार की शाम समाप्त हो गया है। प्रथम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही चौक चौराहों पर चर्चा शुरू हो गया है। इस सम्बंध में जब हमारी टीम प्रखण्ड के अंकोरहा पंचायत में पहुंची तो हर तरफ अध्यक्ष प्रत्याशी कमलेश कुमार मेहता की चर्चा हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह 2 करोड़ 18 लाख रुपए का गबन करके बैठे हैं। जिसके कारण उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है।
संजय सिंह ने इस बार अपनी पत्नी मीना देवी को चुनाव मैदान में उतारा है।
ग्रामीण बता रहे हैं कि इस बार एकतरफा कमलेश मेहता के पक्ष में आंधी चल रही है।
हमारी टीम ने इस दौरान जब अंकोरहा पंचायत के किसान मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरि उप मुखिया राजकुमार यादव, नबीनगर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भोला गुप्ता, अंकोरहा पंचायत समिति प्रतिनिधि आनंद सिंह, दामोदर सिंह रंजीत सिंह सुरदेव मेहता सुमन गिरी, अरविन्द सिंह, कमेंद्र सिंह,सनोज रवि, प्रमोद यादव, आनंद प्रजापति, जग्गू प्रजापति कमलेश कुमार सिंह मुन्ना यादव, गोपाल गिरि मंटू चौधरी, बब्लू चौधरी,नरेश यादव,दिलीप पासवान, वार्ड सदस्य जग्गू मेहता, रंजीत बैठा आदि से बात की तो सभी ने एक सुर में कमलेश कुमार मेहता का पलड़ा भारी बताया है।