बारुण,औरंगाबाद, बिहार।
जिले में तीसरे चरण का नामांकन जारी है। तीसरे चरण में बारुण प्रखण्ड में नामांकन हो रहा है। जहां नामांकन के तीसरे दिन भी प्रत्याशियों का मेला लगा रहा।
धमनी पंचायत से मुखिया पद के लिए शोभेखाप निवासी समाजसेवी अजय यादव ने नामांकन किया है। उनके नामांकन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। नामांकन के बाद अजय यादव जब प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने गगनभेदी नारेबाजी की।

नारेबाजी के बाद समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अजय यादव ने बताया कि वे पहले से ही जनता की सेवा करते आ रहे हैं और मौका मिला तो आगे भी सेवा करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों, गरीबों और बुजुर्गों की सेवा में वे हमेशा से तत्पर रहे हैं और इसीलिए वे चुनाव मैदान में आए हैं जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है।
छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष निर्भय यादव ने बताया कि धमनी पंचायत में विकास का कोई काम नहीं हुआ है और इसलिए अजय यादव चुनाव मैदान में आए हैं कि क्षेत्र में विकास कार्य किया जा सके।
धमनी पंचायत में पिछली बार के मुखिया पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए अजय यादव ने दावा किया कि वे भारी मतों से चुनाव में विजयी होंगे।