राजेश रंजन
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नबीनगर प्रखण्ड में स्थापित एनटीपीसी नबीनगर परियोजना ने 15 दिवसीय बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम में बारुण और नबीनगर प्रखण्ड के 21 सरकारी विद्यालयों से 40 छात्राओं का चयन किया गया है। जिन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे उनके अंदर कुछ करने, कुछ बनने की इच्छा शक्ति विकसित करने में मदद मिलेगी। इस अभियान की।शुरुआत एक रंगारंग कार्यक्रम के जरिये की गई।
देखें कार्यक्रम प्रस्तुति का वीडियो-
एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख चंदन कुमार सामंता ने गुरुवार की शाम बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्घाटन किया। इस अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी नबीनगर आसपास के गांव के 40 बालिकाओं को परियोजनाओं परिसर में निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। 26 मई से 12 जून तक चलने वाली कार्यक्रम का उद्देश्य गांव में छिपी हुई मेधा को आगे लाना है।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी एनटीपीसी नबीनगर बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने जा रहा है। इस वर्ष अभियान में बारुण और नवीनगर ब्लॉक के 21 सरकारी विद्यालयों से चुने गए 40 छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा। जिसमें गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि विषय शामिल हैं।

नियमित शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को कराटे, योग, कंप्यूटर और अन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अभियान के दौरान छात्राओं को छात्रावास एवं पौष्टिक आहार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख चंदन कुमार सामंता ने बताया कि अभियान बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर बल देता है और उन्हें सशक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित बालिकाओं को सपनों की उड़ान भरने की इच्छा शक्ति को नया संबल मिलेगा।
मुख्य महाप्रबंधक के अलावा इस कार्यक्रम में राखी सामंता, अध्यक्ष स्वरा महिला संघ, महाप्रबंधक ओ एंड एम, महाप्रबंधक एफएम आर पी अग्रवाल, महाप्रबंधक ऑपरेशन एक के त्रिपाठी और अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन राय थॉमस, एनटीपीसी के जनसंपर्क पदाधिकारी अतुल कुमार झा भी मौजूद थे।
छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
कार्यक्रम में एनटीपीसी कैम्पस में मौजूद बाल भारती विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नाट्य प्रस्तुतियां दी। जिसमें महिला सशक्तिकरण, मोबाइल फोन एडिक्शन और संगीत कार्यक्रम शामिल रहा। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य सारिका कुट्टे भी मौजूद थीं। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बैग और चॉकलेट्स वितरित की गई।