दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के अंकोरहा-शिबनपुर स्थित एनटीपीसी का उपक्रम विद्युत पावर प्लांट एनपीजीसी द्वारा नियमानुसार स्थानीय लोगों को रोजगार पर नहीं रखने के खिलाफ राजद विधायक डब्लू सिंगग चक्का जाम करेंगे।
17 अगस्त से नबीनगर एनपीजीसी के कार्य को अनिश्चितकाल तक ठप करेंगे। बेरोजगार ,विस्थापन प्रभावित युवाओं ने कम्पनी के तानाशाही रवैया को लेक गांव-गांव में घूमकर जनसंपर्क करके लोगों को जागृत कर रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के औरंगाबाद आवास पर मिले।

नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने प्रबंधन एवं जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनपीजीसी प्रबंधन पूरी तरह गूंगी बहरी हो चुकी है।
वे लोग सड़क से लेकर सदन तक इन किसान, युवा के सभी समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन उनलोगों की बात कोई भी मानने को तैयार नहीं है।

इसलिए 17 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को पूरी तरह एनपीजीसी के कार्य को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे और अपने तरीके से अपना हक एवं अधिकार को लेकर रहेंगे।