Thursday, May 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एनआईए ने फिर मारा छापा, नक्सली नेता प्रदुम्न सिंह के साले के घर पर रेड

बिहार के औरंगाबाद जिले में एनआईए की टीम ने एक हप्ते में लगातार दूसरी बार छापेमारी की है। यह छापेमारी बुधवार को गोह प्रखंड में मोथा-रामडीह में की गई है।

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड में
एनआइए की टीम मोथा रामडीह गांव में जयराम शर्मा के भाई रामाश्रय शर्मा के घर पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रामाश्रय शर्मा के बहनोई प्रदुम्न सिंह जहानाबाद के घोषी के निवासी हैं।
बताया जाता है कि वे शीर्षस्थ नक्सली हैं और जेल में बंद है। आरोप है कि प्रदुम्न शर्मा ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपति बना रखी है। इसे लेकर ही एनआइए की टीम नक्सली के साले के घर पर छापेमारी कर रही है। एनआइए के हवाले से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ज्ञात हो कि हाल में ही 2 सितम्बर को एनआइए ने गोह के ही महेश परासी गांव में चर्चित माओवादी नेता विजय आर्य की जिला पार्षद पुत्री शोभा कुमारी के पति विधानसभा चुनाव में गोह से प्रत्याशी रहे राजद नेता के घर पर छापेमारी की थी। साथ ही इसी दिन एनआइए ने विजय आर्य के पटना के एजी कॉलोनी स्थित आवास, गया जिले के करमा स्थित पुत्र के आवास और उनके सहयोगी अनील यादव के रफीगंज के चंदौल गांव स्थित घर पर एक साथ छापेमारी की थी।

फिलहाल एनआईए की छापेमारी जारी थी। प्रेस में कुछ भी जानकारी साझा नहीं की जा रही है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!