हिन्द एक्सप्रेस न्यूज।
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और अंकोरहा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना के सम्बंध प्राप्त जानकारी के अनुसार नबीनगर प्रखण्ड के अंकोरहा पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मीना देवी के पति और नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह कार से औरंगाबाद से घर लौट रहे थे।

इसी क्रम में नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने गाडी रोककर कनपटी में उन्हे गोली मारकर हत्या कर दी।वही अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है।इस घटना को लेकर आम जनों मे काफी आक्रोश का माहौल है।
ज्ञात हो की मृत संजय सिंह अंकोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह के भतीजे थे। क्षेत्र में उनकी गहरी पकड़ थी।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति



