Wednesday, January 14, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

नई डीएम अभिलाषा शर्मा ने संभाला पद, कहा जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान


औरंगाबाद, 11 दिसंबर 2025.


औरंगाबाद जिले को नई जिला पदाधिकारी मिल गई हैं। गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जिले की डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने जिले की विकास योजनाओं और सुशासन को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।

देखें वीडियो


पदभार ग्रहण के बाद डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी कि वह जनता के बीच सुलभ, संवेदनशील और सक्रिय रहे, ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े।
उन्होंने बताया कि जन-समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया जाएगा, साथ ही ऐसी व्यवस्था विकसित की जाएगी जिससे शिकायतों के समाधान में तेजी लाई जा सके।
डीएम ने यह भी कहा कि जिले में चल रही सभी प्रमुख योजनाओं और विकास परियोजनाओं की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि कार्य समय पर पूरे हों और जनता को शीघ्र लाभ मिले।
अभिलाषा शर्मा ने आश्वस्त किया कि जिले में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ बेहतर कार्य संस्कृति स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेगा।
नई डीएम के पदभार ग्रहण से जिले में विकास कार्यों और प्रशासनिक सुधारों को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!