Saturday, January 17, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद की नीलकंठ महादेव सेवा समिति देवघर के रास्ते में कांवरियों को दे रही हर प्रकार की निशुल्क सुविधाएं



औरंगाबाद, बिहार।


    औरंगाबाद जिले की नीलकंठ महादेव सेवा समिति पैदल चलकर बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों को हर प्रकार की निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। समिति द्वारा सेवा शिविर के माध्यम से पूरे सावन माह के दौरान कांवरियों को यह सुविधाएं मिलती रहेगी। सोमवार को बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर जा रहे डाक बम की स्पेशल सेवा की गई। समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से डाक बम की सेवा करते दिखे। समिति द्वारा डाक बम के लिए जूस, ड्राई फ्रूट्स, ठंडा पानी, दर्द निवारक स्प्रे, दवा आदि की व्यवस्था की गई थी। समिति द्वारा यह व्यवस्था सोमवार के अलावा प्रतिदिन बाबा धाम जाने वाले डाक बम के लिए की जाती है।
संस्था के संस्थापक लखन प्रसाद ने बताया कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति अपने शिविर के माध्यम से पिछले चार वर्षों से कांवरियों की निशुल्क सेवा कर रही है। शुरू से संघर्ष करते हुए आज 77 डिसमिल जमीन अपने समिति का हो गया है जिसमें सभी तरह की जरूरतमंद सेवाएं निशुल्क दी जा रही हैं। आगे भविष्य में इसी जमीन पर समिति एक भव्य धर्मशाला का निर्माण कराएगी ताकि पूरे वर्ष बाबाधाम जाने वाले शिव भक्तों को हर तरह की सेवा दी जा सके।
संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि सेवा शिविर भव्य सुसज्जित प्रकाशयुक्त पंडाल के साथ बनाया गया है जहां कांवरियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। आगामी 8 अगस्त तक इस सेवा शिविर के माध्यम से सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल देवघर स्थित बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों को हर तरह की निशुल्क सुविधाएं मिलेगी। यह शिविर बांका जिले में कुमरसार नदी से तीन किलोमीटर आगे जोरीपार में लगाया गया है।
समिति के जयराम केशरी, मधुप गुप्ता, पवन कुमार, डॉ प्रदीप, जितेन्द्र गुप्ता उर्फ बाबू, अनुज कुमार, संजय गुप्ता ने कहा है कि भविष्य में कांवरियों की सेवा में और विस्तार किया जाएगा।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!