औरंगाबाद, बिहार।
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबन्धा के जंगल में एक सप्ताह के भीतर पुनः शक्तिशाली आईईडी बरामद की गई है। सुरक्षा बलों ने बरामद आईडी को विस्फोट करके नष्ट कर दिया है। नक्सलियों के मनसूबों को नाकाम करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों की कमर तोड़ी है। यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा के जंगली व पहाड़ी इलाकों में की गई। इस दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश के विरूद्ध 10, 12 एवं 14 मई को सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शक्तिशाली प्रेशर आईडी बरामद कर, सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया।

सदर एसडीपीओ – 02 अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन निरंतर सर्च ऑपरेशन जारी है जिसके मद्देनजर काईवाई के फलस्वरूप तीन प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है। जबकि नक्सली मौके से भागने में सफल रहे।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
उन्होंने बताया कि यह तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई जिसमें 10 मई को थाना क्षेत्र के लडुईया पहाड़, बंदी, करीबा डोभा के पास से 4 किलोग्राम का एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। वहीं 12 मई को लडुईया पहाड़, शिकारी कुआं, करीबा डोभा के पास से तीन कि० ग्रा० का एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। इसके अलावा आज लडुईया पहाड़, सिमरिया डाह के पास से तीन कि०ग्रा० का एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया जिन्हें यथा स्थान पर ही सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया।
सदर एसडीपीओ – 02 अमित कुमार ने बताया कि इसके पहले 9 मई को चार प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया था। इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। वहीं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।