पटना, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह और प्रदेश सचिव डॉ चन्दन कुमार ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह से मुलाकात की और उन्हें फिर से अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
उन्होंने बताया कि वे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पुनः मनोनीत होने पर जगदानन्द सिंह के साथ मिलकर बधाई दी। साथ ही जिले में संगठन और नवीनगर विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के प्राथमिक और सक्रिय सदस्य बनाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की।

प्रदेश अध्यक्ष जी ने बताया कि सदस्यता अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा और वैसे समर्थक जो सदस्य नहीं बन पाए हैं, उन्हें दल का सदस्य बनाने का कार्य किया जाए।