Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनें नहीं हुई शुरू तो सांसद और विधायक करेंगे आंदोलन

रिपोर्ट- दर्शन कुमार

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के अंकोरहा स्टेशन पास कोरोना काल से ट्रेनों के बंद हुए ठहराव को लेकर अपनी मांग की लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। अध्यक्षता अंकोरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी एवं संचालन बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र मेहता ने की। ग्रामीणों ने सांसद एवं विधायक से कोरोना के समय में बन्द की गई ट्रेनें पटना पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली पटना एक्सप्रेस तथा रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुनः ठहराव की मांग की है।

काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जिन ट्रेनों का ठहराव रोक दिया गया है उसे चालू किया जाना चाहिए। सांसद ने रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग की। सोन नगर से गढवा रेलखंड के बीच में अंकोरहा स्टेशन महत्वपूर्ण है जिस कारण सभी ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए। विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू ने कहा कि हमारे क्षेत्र के गरीब मरीज इलाज के लिए वाराणसी, रांची एवं पटना जाते हैं। उसी ट्रेन को बंद कर दिया गया है जिससे गरीब यात्रा करते थे। विधायक ने कहा कि सांसद ने लोकसभा में ट्रेनों के ठहराव से संबंधित सवाल उठाया है। रेल मंत्री, रेल सचिव तथा डीआरएम से मिलकर ट्रेन ठहराव से संबंधित बात की है। अगर ट्रेन नहीं रुकेगी तो यह जनता खुद रोकने का काम करेगी। हमलोग फैसला करेंगे कि एक जिससे गरीब यात्रा करते थे। वे लोग फैसला करेंगे कि एक महीने का समय विभाग को दिया जाए और इसके बावजूद ट्रेन नहीं रुकती हैं तो रेल ट्रैक जाम किया जाएगा। एनटीपीसी में जो रेलवे लाइन गई है उसे भी वे लोग बंद करेंगे।

इस सभा की अध्यक्षता अंकोरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी ने किया वहीं मंच संचालन बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार ने किया।
मंच पर भीम सिंह, अरविंद सिंह, इंटक नेता भोला यादव, अंकोरहा पंचायत के उपमुखिया राजकुमार यादव, मेह पंचायत के पूर्व मुखिया परवल सिंह, सनौरा पंचायत मुखिया रंजीत राम, पैक्स अध्यक्ष पोटोस मेहता, सूर्यदेव मेहता, कमलेश मेहता सुरेंद्र सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जगन यादव, मुखिया कालीचरण सिंह, महुआव पंचायत मुखिया बृजमोहन सिंह, केरका पंचायत मुखिया जगदीश चौधरी, कंकेर पंचायत के पूर्व मुखिया भोला सिंह, परसा के डॉक्टर हरिद्वार प्रसाद सिंह,मंटू कुमार यादव , अनिल यादव, रंजीत बैठा, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ,वीरेंद्र मेहता ,अखिलेश यादव, सनोज रवि,पूनम यादव समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!