Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु नबीनगर स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की हुई शुरुआत

नबीनगर, औरंगाबाद, बिहार।

मौके पर उपस्थित अधिकारी
  • नए सिस्टम में 90 रुट की क्षमता
  • रेल परिचालन में और सुगमता के साथ संरक्षा में होगी बढ़ोतरी
  • मात्र 6 घंटे की रिकॉर्ड नॉन इंटरलॉक्ड कार्य अवधि में स्थापित किया गया नया सिस्टम

बिहार में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल रेल अवसंरचना विकास, उन्नयन व आधुनिकीकरण करते हुए सुचारू रेल परिचालन एवं रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। सिग्नल सिस्टम के उन्नयन के क्रम में नबीनगर स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना संबंधी विभिन्न अवसंरचना उन्नयन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने के उपरांत आज दिन सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन की उपस्थिति में नबीनगर स्टेशन पर नए सिस्टम के साथ रेल परिचालन का शुभारंभ किया गया।नबीनगर स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस अवसर पर वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) बी के यादव, वरीय मंडल अभियंता मोहितकुमार,वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक गुड्स मो इकबाल, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कपूर चंद यादव,वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर(टीआरडी )इंदू प्रकाश,वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) आदि अधिकारियों सहित संबंधित अन्य उपस्थित रहे।
कार्य में संकेत एंव दूरसंचार विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आज मात्र 6 घंटे की रिकॉर्ड नॉन इंटरलॉक्ड कार्य अवधि में नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया गया। डीडीयू मंडल में पिछला रिकॉर्ड 7 घंटे की नॉन इंटरलॉक्ड कार्य अवधि का था जिसमें को सैयदराजा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया गया था।नबीनगर स्टेशन पर नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम 90 रूट की क्षमता सहित अत्याधुनिक सिगनलिंग संबंधी सुविधाओं से युक्त है। इसके साथ ही भारतीय रेल विघुत कार्पोरेशन लिमिटेड (बीआरबीसीएल)के साथ नबीनगर स्टेशन को जोड़ दिया गया। भारतीय रेल के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के अद्यतन दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्टेशन पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के माध्यम से ट्रेनों की आवाजाही हेतु त्वरित ट्रैक सेट करने की सुविधा युक्त उन्नत सिग्नल सिस्टम हो जाने से नबीनगर स्टेशन होकर रेल परिचालन और सुगम तथा सुचारू होगा और साथ ही संरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। ट्रेनों के आवागमन में सुविधा होगी जिससे समय की बचत होगी। नबीनगर स्टेशन पर स्थापित किया गया अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में और सहायक होगा।इससे ट्रेन की आवृति और गति दोनों में इजाफा होगी।


इस मौके पर सहायक मंडल संकेत एंव दूरसंचार अभियंता अनिल कुमार रजक,सहायक मंडल अभियंता राजेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ज्ञान प्रकाश भारती, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुमार रवि,निरंजन कुमार, स्टेशन प्रबंधक पी हेम्ब्रम, यातायात निरीक्षक अजय कुमार,स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार यातायात प्लानिंग,सिग्नल अनुरक्षक मो सब्बीर आलम,वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंड स्प्लायर बिनकटेश कुमार सहित बड़ी संख्या मे रेलकर्मी कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए उपस्थित थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!