Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एनपीजीसी अंकोरहा में स्थानीय युवाओं को रोजगार को लेकर विधायक डब्लू सिंह ने की बैठक, आंदोलन की चेतावनी

आठ माह बीतने के बाद भी प्रबंधन ने नहीं किया वादा पूरा

दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।

एनपीजीसी प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर पिछले 8 महीने से प्रबंधन द्वारा लगातार टालमटोल करने के बाद नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने कम्पनी के सीओ एवं जीएम के साथ बैठक की।

ज्ञात हो कि बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में एनटीपीसी का उपक्रम एनपीजीसी प्लांट स्थापित किया गया है । जहां स्थानीय लोगों की जमीन के बदले रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी अभी तक स्थानीय युवाओं की रोजगार में भागीदारी सुनिश्चित नहीं की जा सकी है।

विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

नबीनगर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक डब्लू सिंह ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को अगर रोजगार नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कम्पनी प्रबंधन से 2 दिन के अंदर प्लांट में कर रहे स्थानीय मजदूरों का डिटेल्स मांगा है जिससे कि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कितने प्रतिशत स्थानीय लोगों को वास्तव में रोजगार दिया गया है।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, आर एंड आर AGM अरविंद कुमार पासवान,दीपक कुमार, पूर्व उपप्रमुख नवीनगर, पिंटू सिंह, बिनय सिंह, सोनू तिवारी,पीयूष कुमार, संजीत पटेल, बिरमल यादव, धनंजय सिंह,उदय यादव,ब्याश यादव आदि उपस्थित थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!