औरंगाबाद, बिहार।
जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 139 पर दो ऑटो चालकों को आपस में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक सवार की जान चली गई। इस होड़ में अनियंत्रित होकर दोनों ऑटो आपस में टकरा गए जिसमें सवार को अपनी जान गवानी पड़ी।
यह मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 139 स्थित छकनबार गांव की है। जहां दो ऑटो चालक एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में आपस में ही टकरा गए।
ऑटो अनियंत्रित होकर टकराने के कारण एक 65 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें स्थानीय क्लिनिक में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस स्थित ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरा थाना अंतर्गत कर्मा पंचायत के बोदी बिगहा गांव निवासी 65 वर्षीय रामस्वरूप प्रसाद मेहता के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि मृतक अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। जहां ऑटो दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
कुटुम्बा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते पर घटनास्थल पहुंचे। जहां से दुर्घटनाग्रस्त एक ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया। जबकि चालक फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल अधेड़ व्यक्ती की मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक मामले में परिजनों द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं। वहीं शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएंगी।