औरंगाबाद, बिहार।
शहर के नगर थाना के सामने मगध खादी भंडार का शुभारंभ किया गया है । मगध खादी भंडार के प्रोपराइटर नंद किशोर सिंह ने बताया कि वे शुरू से गांधी जी के विचारों से प्रभावित रहे हैं और उनके द्वारा देखे गए सपना को साकार करने के लिए वे घर-घर में खादी पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

इसके लिए बकायदा उन्होंने दुकान खोला है, जहां बाजार से कम मूल्य पर खादी के समस्त तरह के कपड़े और उत्पाद बेचे जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि उनके यहां हर तरह का सामान मौजूद है।
दुकान का उद्घाटन में औरंगाबाद जिला परिषद सदस्य अनिल यादव के और अन्य के द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान मौके पर रविकिशोर सिंह, शशिकांत कुमार, जनार्दन यादव, राजू यादव और अन्य लोग मौजूद थे।